Seven more Pakistan cricketers, including Muhammad Hafeez and Wahab Riaz, selected for the tour of England have tested positive for COVID-19, taking the total to 10, the PCB revealed on Tuesday. he seven who tested positive on Tuesday are Kashif Bhatti, Muhammad Hasnain, Fakhar Zaman, Muhammad Rizwan, Imran Khan, Hafeez and Riaz. Shadab Khan, Haider Ali and Haris Rauf had returned positive tests on Monday. "It is not a great situation to be in and what it shows is these are 10 fit and young athletes...if it can happen to players it can happen to anyone," Pakistan Cricket Board (PCB) CEO, Wasim Khan told a media conference.
पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड दौरा अब खतरे में पड़ गया है. सुबह तीन खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आयी थी. और अब सात खिलाड़ी और कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित सात और पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले इन 7 खिलाड़ियों में काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज शामिल हैं. टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद अब पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा खतरे में पड़ गया है. आपको बता दें, सुबह खबरें आयी थी कि हैदर अली, हैरिस राउफ और शादाब खान 22 जून को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. पीसीबी ने जानकारी दी थी कि रावलपिंडी में टेस्ट किए जाने से पहले तक इन लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे.
#WahabRiaz #MohammedHafeez #ShadabKhan